Monday, October 14, 2019

दो कमरे में लगती हैं पांच कक्षाएं


( रीवा से पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)



शासकीय प्राथमिक शाला सोहावल खुर्द, ग्राम करौंदहाई (पंचायत सोहावल खुर्द) में विद्द्यालय से जानकारी एकत्र करते हुए, जानकारी देते हुए हेडमास्टर श्री चंद्रराज जी ने बताया कि उनके विद्द्यालय में कुल 73 (29 बालक, 44 बालिका दर्ज हैं। जिसमे से 50 से 55 बच्चों की उपस्थित प्रतिदिन रहती है। जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, उनके अभिभावकों से मुलाकात करके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करतें हैं। हेडमास्टर साहब के द्वारा बताया कि विद्द्यालय में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में क्लास रूम नहीं है, जिसकी वजह से 1 से 5वीं तक के सभी बच्चों को 2 रूम में एक साथ ही सम्मिलत होकर बैठना पड़ता है, इसके वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। विद्द्यालय में अभी किचन शेड नहीं बना हुआ है, जिसकी वजह से बच्चों को बनाया जाने वाला मध्यान भोजन स्कूल के पीछे खुले आसमान के नीचे बनाया जाता है। बारिश के दिनों मध्यान भोजन प्रभावित होता है, और बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। विद्द्यालय में वर्ष 2015 में शौचालय भवन का निर्माण करवाया गया था, कुछ दिनों तक उपयोग होने के बाद शौचालय भवन अभी वर्तमान में जर्जर स्थिति में है, वह उपयोग लायक नहीं है

विद्द्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए एक हैण्डपम्प लगा हुआ है। अभी वर्तमान में विद्द्यालय में 02 कमरे बने है, बारिश के दिनों में दोनों कमरों की छत लगातार टपकती रहती है, जिसके कारण से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। विद्द्यालय में मध्यान भोजन को लेकर उनके (हेडमास्टर) द्वारा बताया गया कि विद्द्यालय में भोजन तो नियमित रूप से बनता है, लेकिन मीनू के आधार पर नहीं बनता है, ज्यादातर चावल, दाल और सब्जी ही बनता है।

विद्दयालय की टपकती छत को सही करवाने (मरम्मत करवाने), विद्द्यालय में अतिरिक्त भवन बनवाए जाने,  किचन शेड बनवाये जाने, शौचालय भवन कि मरम्मत करवाये जाने, बाउंड्रीवाल बनवाये जाने, खेल का मैदान बनाए जाने को लेकर हेडमास्टर जी के द्वारा शाला प्रबंधन समिति के बैठक के दौरान इन मुद्दों को बैठक में उठाकर उनके द्वारा प्रस्ताव बनवाकर बीआरसी महोदय जवा और जिला शिक्षा अधिकारी रीवा को वर्ष 2017 और 2018 में लगातार दिया गया था, लेकिन विभाग की उदाशीनता के कारण आज वर्तमान समय तक कोई भी सुनवाई नही हुई, और बच्चों के अधिकारों का हनन लगातार जारी है।

No comments:

Post a Comment

दो कमरे में लगती हैं पांच कक्षाएं

( रीवा से पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट) शासकीय प्राथमिक शाला सोहावल खुर्द, ग्राम करौंदहाई (पंचायत सोहावल खुर्द) में विद्द्यालय से ज...